नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए आगे की राह समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी लालू से मिलने उनकी बेटी व राजद सांसद मीसा भारती के घर पहुंचे। गांधी ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्ष की बैठक से ठीक पहले हो रही है।
उधर वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा सचिवालय जल्द ही राहुल गांधी को उनके सांसद के रूप में बहाल करेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष के मुरलीधरन ने कहा, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसा था कि जैसे ही मामला गुजरात कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा, राहुल गांधी को न्याय मिलेगा।