कोलकाता। CPRMS-NE कोल इंडिया बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की चौथी बैठक कोयला भवन में 4 अगस्त को हुई। इसकी अध्यक्षता ट्रस्टी के चेयरमैन सह कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने की। इसमें बीएमएस के माधव नायक, एचएमएस के शंकर बेहरा, एटक के अशोक यादव और सीटू के वीएम मनोहर मौजूद थे।
ये निर्णय लिए गए
1. अभी तक जिन रिटायर कामगारों ने CPRMS-NE( संशोधित) की सदस्यता नहीं ली है, उन सभी को एक बार मौका और दिया जाएगा। वे 31 दिसंबर, 2023 तक 40,000 रुपये जमा करके संशोधित योजना में शामिल हो सकते हैं।
2. यूनियनों ने CPRMS-NE (संशोधित) स्कीम को जल्द से जल्द कैशलेस करने की मांग की। प्रबंधन ने इसपर पुनर्विचार करने की बात कही।
3. CPRMS-NE सदस्य डेटा को ऑनलाइन करने और सभी सदस्यों को स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
4. गंभीर बीमारी (किडनी, हृदय, कैंसर आदि) में असीमित खर्च की आवश्यकता होती है। इसलिए, चिकित्सा सुविधा से 8 लाख चिकित्सा व्यय की कटौती नहीं की जाय। इस संबंध में उचित परिपत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
5. गंभीर बीमारी से ग्रस्त दिव्यांग बच्चों को असीमित योजना के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उचित परिपत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है।
6. CPRMS-NE सदस्य के चिकित्सा सुविधा लेने के बाद बिल जमा करने के 45 दिनों के भीतर खर्च का भुगतान करने के लिए उचित निर्देश देते हुए एक परिपत्र जारी किया जाएगा।
7. बीएमएस के सदस्य ने अनुरोध किया कि ट्रस्ट बोर्ड के अस्तित्व के लिए वर्तमान 8 लाख की योजना को बढ़ाकर 25 लाख किया जाना चाहिए। कोयला बिक्री का कुछ प्रतिशत ट्रस्ट बोर्ड में जमा किया जाना चाहिए। इसपर प्रबंधन ने असहमति प्रकट की।
8. लीवर सिरोसिस को गंभीर बीमारी मानते हुए अस्पताल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।
9. WCL के चंद्रपुर क्षेत्र में नेत्र चिकित्सालय पैनल में लेने पर सहमति बनी।
10. CPRMS-NE के सदस्यों से 40,000 रुपये कटौती के बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
11. CPRMS-NE की बोर्ड मीटिंग तीन माह में एकबार नियमित रूप से की जाएगी।
12. CPRMS सेल का गठन सभी कंपनी ने जल्द करने का निर्णय लिया।