मुंबई। बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर आई है। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर के निधन की जानकारी उनकी पत्नी और अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट ने दी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सूत्रों के मुताबिक, यह घटना जब हुई, तो उनकी वाइफ सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं। वह खबर सुनकर तुरंत वापस लौट आईं। एक्टर अखिल मिश्रा बालकनी के पास काम कर रहे थे, जब वह ऊंची इमारत से गिर गए। उनकी उम्र 58 साल थी। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन ने कहा कि, ‘मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया।’ बता दें कि एक्टर ने उतरन, भंवर, उड़ान, सीआईडी, भारत एक खोज जैसे शोज में काम किया था। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के किरदार से अखिल मिश्रा काफी पॉपुलर हुए थे। उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद होगा।
अखिल मिश्रा की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने डन, वेल डन अब्बा, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी में काम किया था। अखिल मिश्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। सुजैन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी शो में काम किया है।
सुजैन बर्नर्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पति अखिल मिश्रा ने उन्हें हिंदी सीखने में काफी मदद की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, “मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदार विदेशी थे, जिसमें सही उच्चारण की आवश्यकता थी।” सुजैन बर्नर्ट ने बताया था, मेरे शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट के साथ प्रवाह अचानक एक मुद्दा बन गया, क्योंकि मुझे परफेक्ट होने की जरूरत थी और मेरे पति ने अपना सारा समय दिया और अपने करियर को होल्ड पर रख दिया था।”