नई दिल्ली। सियाचिन ग्लेशियर में आज यानी बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई। हादसे में एक अधिकारी की जान चली गई, जबकि तीन जवान झुलस कर जख्मी हो गए। घायलों को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुई। उन्होंने कहा, “शॉर्ट सर्किट के कारण, हमने एक चिकित्सा अधिकारी को खो दिया, जबकि निकाले गए तीन अन्य लोगों की स्थिति अब तक स्थिर और उनका इलाज जारी है।”
मृतक की पहचान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह के रूप में हुई है। घायल हुए तीनों जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए चंडीगढ़ लाया गया।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सालटोरो रीजन में हुआ। गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी, जिसने आस-पास के कई टेंट को चपेट में ले लिया। अभी घायल जवानों की पहचान नहीं हुई है।