मंत्री हफीजुल हसन का एलान, 22 करोड़ रुपये से जल्द बनेगा आधुनिक स्टेडियम

झारखंड
Spread the love

देवघर। अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, पर्यटन, खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मेरे पिता मरहूम हाजी हुसैन अंसारी का सपना था कि विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम का निर्माण हो। उनके सपने और चुनाव पूर्व किये गए वायदे को पूरा करते हुए स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वे 23 जुलाई को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आम बागान स्थित जिला फुटबॉल लीग फाइनल मुकाबला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

मंत्री ने कहा कि स्टेडियम निर्माण हो जाने से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन कर सकेंगे। वैसे खिलाड़ियों को सरकार भरपूर सहायता प्रदान करने के साथ सरकारी नौकरी भी दे रही है। विभिन्न खेलों में बेहतर प्रर्दशन करने वाले 40 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। सरकार खिलाड़ियों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर है।

मंत्री ने कहा मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में 4 करोड़ 42 लाख 63 हजार की लागत से बनने वाली इंडोर स्टेडियम निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा।

छठें दिन पिपराशोल वनाम कदमातरी गांव के टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें पिपराशोल 3 गोल से विजय रही। दूसरा मैच जाभागुढ़ी और आमबगान के बीच खेला गया। यह बराबरी पर रहा। फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मंत्री ने ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

निर्णायक की भूमिका में कुन्दन राउत, कार्तिक सोरेन, मो शकिल, विष्णु टुडू थे। खिलाड़ि‍यों को जिला फुटबॉल संघ की ओर से ट्राफी और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। महिला और पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी मैच को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में खेल प्रेमी पहुंचे।

लीग मैच के आयोजन में जिला फुटबॉल संध के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, खेलगांव समिति सदस्य संजय शर्मा, प्रिंस समद, झामुमो देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू, प्रखंड अध्यक्ष युवा अख्तर हुसैन, फिरोज अंसारी, अखलाक अंसारी, मोरीफ खान, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन सहित अन्य की भूमिका रही।