विवेक चौबे
गढ़वा। युवा संघर्ष सेना के तत्वावधान में स्वर्गीय महंत श्री रामचंद्र पुरी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरदाहा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 26 जनवरी की सुबह 10 बजे से किया गया है। मुख्य अतिथि युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय होंगे। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ झुन्नू सिंह ने दी।
अध्यक्ष ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीम 20 जनवरी तक नामांकन करा सकते हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट में 12-12 ओवर का खेला जायेगा। अंपायर व कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। वाद-विवाद करने वाली टीम को बिना शुल्क दिए ही बाहर कर दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। आईसीसी का सारा नियम लागू होगा केवल एलबीडब्ल्यू को छोड़कर।
यूनिफॉर्म के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी के पास टोपी व जूता होना अनिवार्य होगा। यदि किसी कारण से निर्धारित समय पर टीम नहीं पहुंचती है तो कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा। सेफ्टी मनी के रूप में दो हजार रुपया लिया जाएगा, जिसमें अगर आप बाहर होते हैं तो पैसा तुरंत वापस मिलेगा। अगर सभी सामग्री पास हैं, तब इंट्री ले सकते हैं, अन्यथा इंट्री नहीं मिलेगी।
विजेता टीम को मैन ऑफ द मैच और 15 हजार रुपये, उपविजेता टीम को ट्राफी व 7 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ झुन्नू सिंह से मो. 8294829181, 9155346934 या 7587474328 पर संपर्क किया जा सकता है।
कमेटी के सचिव लालमेन्द्र रवि, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी उर्फ कमांडो बाबा, कोषाध्यक्ष सूरज पाण्डेय, उपसचिव नीरज रवि, पंकज सिंह व युवराज सिंह, पुनीत सिंह, आकाश सिंह, नितेश पांडये, चिंटू चौधरी, कुश कुमार, सचिन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आनंद प्रजापति, अरविन्द प्रजापति सहित अन्य सदस्य भी टूर्नामेंट के आयोजन में भूमिका निभा रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।