विद्यार्थियों ने ‘शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर’ में लोकसभा की कार्यप्रणाली को जाना

झारखंड
Spread the love

  • मिशन ब्लू फांउडेशन ने किया आयोजन

रांची। मिशन ब्लू फांउडेशन के तत्वावधान में लोकसभा की तर्ज पर दो दिवसीय ‘शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर’ का समापन रविवार को हो गया। रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन शून्यकाल के तहत पक्ष और विपक्ष के लोगों ने सवाल पूछे। सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति गोपाल पाठक ने स्पीकर की भूमिका निभाते हुए सदन का संचालन किया। पक्ष और विपक्ष की ओर से शून्यकाल के तहत उठाए सवालों को सुना।

शून्यकाल में सांसदों की भूमिका निभा रहे विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने कई विषयों पर सवाल पूछे। एक देश एक चुनाव, ऑनलाइन गेमिंग पर लगे जीएसटी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछे। सांसदों ने नव तस्करी, सीएनटी एक्ट, बालू की तस्करी पर सवाल उठाये। इसके निराकरण की मांग की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निलय सिंह, सुनंदा मित्रा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्पीकर के रूप सदन का संचालन किया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में पर कई विषयों पर विपक्ष ने सता पक्ष को सवालों से घेरा।

ज्ञात हो कि शनिवार को बाल श्रम (उन्मूलन) विधेयक 2024 को पेश किया गया था। उसे बहुमत से लोकसभा में पास किया गया। बिल को पेश करने के बाद इस पर पक्ष और विपक्ष ने खुलकर चर्चा की। इस दौरान बिल पर तीखी बहस भी हुई। पक्ष और विपक्ष की भूमिका विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी बातों को रखा।

कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद समीर उरांव ने किया था। राष्ट्रपति के रूप में बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद साह ने संबोधित किया। वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा ने लोकसभा और विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझाया और शून्यकाल की बारीकियों के बारे में बताया था।

मौके पर मिशन ब्लू फांउडेशन के पंकज सोनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मंजीत सिंह, मेरी स्टेला माइकल, प्राची नारायण, मनीष पाठक, देवकी पवार समेत अन्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन मारिया एंथोनी ने किया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वालों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।