धनबाद। झारखंड में कोयला के अवैध खनन के बाद अब बालू का अवैध खनन चरम पर है। इस मामले में सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार धनबाद में पांच जगहों पर ईडी ने रेड की। हजारीबाग में भी छापेमारी की कार्रवाई की जाने की सूचना है। धनबाद में जिन पांच लोगों के यहां रेड पड़ी, उनमें जगनारायण सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल शामिल हैं।
यह कार्रवाई धनबाद, झरिया और सिंदरी में चली। धनबाद में जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई, वे सभी लोग बिहार में बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं। यह सभी बालू के पुराने कारोबारी हैं।
यह कार्रवाई सोमवार की सुबह एक साथ शुरू हुई। जानकारी के अनुसार धनबाद में रहते हुए यह लोग बिहार में बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं।