सीएमपीडीआई के 4 सदस्य सेवानिवृत्त, विदाई दी गई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के ‘कांफ्रेंस हॉल’ में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें गुलाम शाहिद-महाप्रबंधक (सिविल), उज्ज्वल चटर्जी-विभागाध्यक्ष (वित्त), राज कुमार वर्मा-इलेक्ट्रीशियन एवं बुधवा उरांव-कैट-3 शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष ने भी सभी सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि प्रलय भट्टाचार्या, सतीश कुमार केसरी, टुकलाल तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन और धन्यवाद सहायक प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।