विश्‍व पर्यावरण दिवस पर एचडीएफसी बैंक ने की अनूठी गतिविधि

झारखंड
Spread the love

रांची। एचडीएफसी बैंक ने विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों एवं संस्थानों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक ने झारखंड के विभिन्न शहरों में पौधरोपण अभियान चलाया। विभिन्न प्रकार की अनूठी गतिविधि की।

झारखंड के सर्कल हेड अभिषेक कुमार ने बताया कि हम पहले भी इस तरह की गतिविधि करते रहे हैं। हर साल लोगों में जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते हैं।

इस साल एचडीएफसी ने पेड़ की आत्मकथा के नाम पर एक अनूठी गतिविधि की। इसमें विभिन्न ऑडियो और वीडियो के माध्यम से पेड़ बताता है कि कैसे वह पृथ्वी की मदद करता है। हमें पेड़ की देखभाल क्यों करनी चाहिए।

इस दौरान विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों के अधिकारी के अलावा विभिन्न शाखाओं की टीम भी मौजूद रही। इस दिन को सफल बनाया।