सीएमपीडीआई के सीएमडी ने किया EPT का किया उद्घाटन, होगा ये लाभ

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-5 में ‘एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (EPT)’ का उद्घाटन किया। इसकी क्षमता 1000 लीटर रोजाना है। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस ‘एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी)’ का उपयोग विशेष रूप से क्षेत्रीय संस्थान-5 के प्रयोगशाला से निकलने वाले पानी का उपचार (ट्रीटमेंट) करने में किया जाएगा। इसके माध्यम से पानी का उपचार करने के बाद पुनः उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे पानी के संरक्षण और रिसाइकलिंग में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर कुमार ने कहा कि सीएमपीडीआई हमेशा पर्यावरण का बचाव एवं इसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहता है। उन्होंने ऐसी पहल करने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की।