BCCL : हाजिरी को लेकर जारी हुआ नया आदेश

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल (BCCL) में कर्मियों की हाजिरी को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। इसका पालन नहीं करने पर करने पर उपस्थित रहने पर भी वे अनुपस्थित माने जाएंगे।।

बीसीसीएल की एबी ओसीपी माइन के परियोजना पदाधिकारी ने इस बाबत 19 जून, 2023 को आदेश जारी किया है। यह आदेश फिलहाल एबी ओसीपी माइन के लाल बंगला कार्यलय, 14 नंबर/जमुनिया काली मंदिर, बीओसीपी वर्कशॉप में लागू किया गया है।

इन कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सूचित गया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति‍ प्रणाली में हाजिरी दर्ज करने के बाद कार्यस्थल छोड़कर जाने पर इसे मूवमेंट रजिस्टर (Movement Register) में दर्ज करें। इसमें नाम, कर्मी संख्या, जाने का उद्देश्य, जाने की जगह, अनुमति देने वाले का नाम भी लिखना है।

इतना ही नहीं, ये सब दर्ज कर नियंत्रण पदाधिकारी से हस्ताक्षर भी कराना है। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कर्मियों को कार्यस्थल छोड़ना है। ऐसा नहीं करने पर और कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं पाये जाने की स्थिति में उन्हें अनुपस्थित समझा जाएगा।