जिला युवा उत्‍सव पर हुई प्रतियोगिताएं, ये रहे विजेता, सांसद हुए शामिल

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। नेहरू युवा केंद्र ने जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीपीएस बीएड कॉलेज (दुबहल) में किया। इसकी अध्‍यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया ने की। मुख्य अतिथि गया सांसद विजय कुमार मांझी थे।

सांसद, अवकाश प्राप्त संयुक्त निदेशक नंद कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथूरिया, शिक्षाविद सच्चिदानंद प्रेमी एवं डीपीएस कॉलेज के प्राचार्य रोशन लाल यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांसद ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं को संगठित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें बेहतर नागरिक बनाने का कार्य करता है। इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में रितिक रोशन प्रथम, देवेश कुमार दुबे द्वितीय एवं ट्व‍िंकल कुमारी तृतीय स्थान पर रही। मोबाइल फोटोग्राफी में सोनू सागर प्रथम, कुमार सौरभ द्वितीय और आरव तृतीय स्थान पर रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में रिद्धि कुलश्रेष्ठा प्रथम, शपत प्रिया सिंह द्वितीय एवं नाजिया शाहीन तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में गुंजन लता सिंह प्रथम, अतुल कुमार सिंह द्वितीय एवं अमृता रानी तृतीय स्थान पर रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम किलकारी ग्रुप, द्वितीय गोलू एंड ग्रुप एवं तृतीय यंग स्टार ग्रुप ने प्राप्त किया। मंच संचालन पवन मिश्रा और धन्यवाद लेखापाल सुरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र देव गुप्ता, सूरज सिंह, शिवनंदन दास, अमित यादव, शशांक मिश्रा, प्रभाकर नमन पाठक, प्रफुल्ल चंद्र, रजनीकांत, सौरभ कुमार, विशाल कुमार, गुड्डू कुमार, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी,अशोक कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार आदि का योगदान रहा।