कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) के माइनिंग संवर्ग के 133 अधिकारी जीएम बन गए हैं। बोर्ड ने अफसरों का इंटरव्यू लेने के बाद प्रमोशन के लिए उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। अब आदेश निकलने की औपचारिकता मात्र है।
माइनिंग संवर्ग के अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया गया है। इसके लिए प्रबंधन ने 4 मार्च, 20 से 25 मार्च, 29 और 30 मार्च, 1 अप्रैल, 4 और 5 अप्रैल, 8 अप्रैल, 11 और 12 अप्रैल को इंटरव्यू लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू लिया गया।
मापदंड के आधार पर 133 अधिकारियों को प्रमोशन के लिए शॉट लिस्ट किया गया और उनके नाम की अनुशंसा कर दी गई। प्रमोशन पाने वाले अधिकारी विभिन्न सहायक कंपनियों में पदस्थापित हैं। प्रोन्नति के बाद उनका तबादला भी हो सकता है।
जीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्यूटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है।