रांची। सीएमपीडीआई (CMPDI) के गोंदवाना क्लब क्रिकेट लीग-2023 की विजेता स्पार्टन्स टीम रही। लीग का समापन 16 अप्रैल, 2023 को संस्थान के खेल मैदान में हुआ। फाइनल मैच में स्पार्टन्स टीम ने ग्लैडिएटर्स टीम को 7 विकेट से पराजित किया।
अंतिम मैच में ग्लैडिएटर्स टीम 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। स्पार्टन्स टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। स्पार्टन्स टीम के रोहित ठाकुर को मैन ऑफ दी सीरीज और स्पार्टन्स टीम की ही श्रीमती निकिता जालान को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब दिया गया।
सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3 (रांची) के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, गोंदवाना क्लब समिति की कार्यकारिणी के सदस्य, उनके परिवार और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त मैच डे-नाइट के तहत आयोजित था।