रांची। झारखंड (Jharkhand) में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। इसे देखते हुए छात्रहित में स्कूल की टाइमिंग बदलने की मांग शिक्षा विभाग से विभिन्न संगठनों ने की थी। विभाग ने उनकी मांगों को खारिज कर दी। स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने से इनकार कर दिया।
विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कि सभी बच्चे अपने घर के आस-पास के विद्यालय में ही पढ़ते हैं। स्कूल की दूरी घर से नजदीक है। इसलिए समय में परिवर्तन नहीं करने के लिए कहा गया।
विभाग के उच्चाधिकारियों ने बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करने के निर्देश शिक्षकों को दिया। ऑनलाइन मीटिंग में 17 अप्रैल को विभाग के उच्च पदाधिकारी ने इसे लेकर कई सुझाव दिए।
ये सुझाव दिए
- इस बार बारिश नहीं होने के कारण समय से पहले बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है। इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने घर से एक एक बोतल में पानी लेकर आने को कहेंगे।
- धूप से बचने के लिए सभी बच्चे टोपी पहनेंगे।
- सभी प्रधानाध्यापक बच्चों के लिए हर हालत में पीने का पानी व्यवस्थित करके रखेंगे। कम से कम 2 बार पानी बच्चों को पिलाएंगे।
- बच्चों को जरूरत से दो-तीन गिलास पानी ज्यादा पिलाने के लिए कहा गया।
- जिन विद्यालयों में पंखा नहीं है, वहां एचएम पंखा की व्यवस्था जरूर कर लेंगे।
- जिन विद्यालयों में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां रसोईया-संयोजिका मिलकर दो-तीन घड़ा एक्स्ट्रा बच्चों के लिए पानी का व्यवस्था करेंगे।