gate

Gate-2023 : बिरसा कृषि विवि का छात्र केवल वत्स ऑल इंडिया सेकंड टॉपर

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के दूसरे बैच के छह छात्रों को परीक्षा में मिली सफलता

रांची। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate)-2023 की परीक्षा में बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय का छात्र केवल वत्‍स सेकेंड टॉपर रहा। कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के दूसरे बैच के छह विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली। आईआईटी, कानपुर ने 16 मार्च को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर गेट का परिणाम घोषित किया।

देश में स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 11 फरवरी को परीक्षा हुई थी। इसमें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के दूसरे बैच (वर्ष 2019-20) के छात्र केवल वत्स ने अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। इनके अलावा महाविद्यालय के 5 अन्य छात्र-छात्राओं ने भी गेट 2023 परीक्षा को क्वालीफाई किया है।

अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग में रुपाली गुप्ता को 27वां, गौरव कुमार अग्रवाल को 68वां, पूजा कुमारी को 78वां, हृतिक राज को 182वां और कुमार आदित्य राज को 388वां स्‍थान मिला। इस परीक्षा में हासिल गेट स्कोर तीन वर्षों तक मान्य होगा।

गेट स्कोर हासिल करने वाले कृषि अभियंत्रण के छात्रों को आईआईटी खड़गपुर, एनआईटी राउरकेला, एनआईटीआईई मुम्बई, आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी बैंगलोर के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन का अवसर मिलेगा।

बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने गेट परीक्षा में केवल वत्स को द्वितीय रैंक मिलने ख़ुशी जताई। कुलपति ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विभिन्न संकायों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान एवं गौरव बढ़ा रहे हैं।

छात्रों की कामयाबी के लिए डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ बीके अग्रवाल, एसोसिएट डीन (कृषि अभियंत्रण) ई डीके रुसिया, महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज डॉ उत्तम कुमार सहित सभी शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं दी है।

एकेडमिक इंचार्ज डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि बीएयू के कांके परिसर स्थित नव स्थापित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रथम बैच (वर्ष 2018-19) के 13 छात्र-छात्राओं को गेट 2022 परीक्षा में सफलता मिली थी। प्रोसेसिंग एवं फ़ूड इंजीनियरिंग विषय में कुमार गौरव ने पहला रैंक और कृषि अभियंत्रण विषय में मेघा कुमारी ने 5वां रैंक हासिल किया था।

उक्‍त बैच के छह छात्रों ने आईआईटी, खड़गपुर के कृषि अभियंत्रण एवं एक छात्र ने एनआईटी राउरकेला के प्रोसेसिंग एवं फ़ूड इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन कराया। आईसीएआर जेआरएफ-2022 की परीक्षा में भी पहले बैच के 7 छात्रों को सफलता मिली। इसके अलावा 4 अन्य छात्रों ने राष्ट्रीय पीजी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *