Coal India Mathran के लिए सीएम को आमंत्रित किया सीसीएल सीएमडी ने

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में 15 मार्च को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने मुलाकात की। सीएम को 26 मार्च 2023 को कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाले ‘कोल इंडिया मैराथन’ (Coal India Mathran) कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर सीएमडी पीएमप्रसाद ने राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात की। उन्‍हें भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सप्रेम निमंत्रण दिया। मौके पर सीसीएल के नोडल पदाधिकारी एसके झा उपस्थित थे।

जानकारी हो कि कोल इंडिया मैराथन रांची में हो रहा है। इसे चार कैटेगरी में बांटा गया है। महिला और पुरुष दोनों इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन जारी है। विभिन्‍न कटेगरी के विजेताओं को पुरस्‍कार के रूप में 29 लाख रुपए से अधिक की राशि दी जाएगी।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।