- प्रचार रथ को पूर्व मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया
पटना। बिहार की राजधानी पटना में 26 स्थानों से श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा निकलेगी। श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के प्रचार रथ को पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा पटना के विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इन सभी शोभा यात्राओं का भव्य अभिनंदन पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा, शिव मंदिर के पास किया जायेगा।
महाशिवरात्रि की विभिन्न शोभा यात्राओं के प्रचार-प्रसार के लिये शिव-विवाह प्रचार रथ को राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव चौरसिया ने संयुक्त रूप से आज झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन का कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मंगल पांडेय ने बताया कि इस बार पटना की सड़कों पर अलग-अलग मनोमहोक झांकियों का लोग आनंद ले सकेंगे।
डॉ चौरसिया ने बताया कि विवाह रथ पटना के विभिन्न स्थानों जैसे दीघा, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, आशियाना, कुर्जी, पाटलिपुत्रा, ए.जी. काॅलोनी, राजीव नगर, कंकड़बाग एवं अन्य स्थानों से गुजरते हुए इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगी।
महाशिवरात्रि के आयोजन में आम जनता की सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पूरे क्षेत्र के लगभग 251 मंदिरों में एक साथ शिव-चर्चा का कार्यक्रम 13 फरवरी, 2023 को दोपहर 1 बजे रखा गया है। इसमें G :20 देश के लोग भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर महाशिवरात्रि समिति की कोर कमेटी के सदस्य प्रभात कुमार सिन्हा, साथ में भाजपा प्रवक्ता संतोष पाठक, मिडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजु झा, साथ समिति के अभय कुमार, जगन्नाथ सिंह, जय प्रकाश ‘पुनील जी’, कुणाल, पंकज कुमार, विवेक सिन्हा, एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।