एकनाथ शिंदे ने माना- उनके बगावत के फैसले को ‘भाजपा’ का समर्थन

अन्य राज्य देश
Spread the love

गुवाहाटी। गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है। विधायकों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे सुख-दुख एक हैं। जो भी होगा, हम उसका एकता के साथ सामना करेंगे। जीत हमारी है। परोक्ष रूप से शिंदे ने भाजपा के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पार्टी है। यह महाशक्ति है।

उन्होंने मुझे बताया है कि मैंने जो फैसला लिया है वह ऐतिहासिक है और हमारे पास इसके पीछे उनकी पूरी शक्ति है। इसी वीडियो का हवाला देते हुए शरद पवार ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के विद्रोह के पीछे बीजेपी का हाथ है। शरद पवार ने देश के 6 राष्ट्रीय दलों की सूची पढ़कर स्पष्ट किया कि एकनाथ शिंदे ने जिस राष्ट्रीय दल का उल्लेख किया है वह भाजपा है।