सपा नेता आजम खान के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई है। अब उनके खिलाफ एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।

सूबे के रामपुर के डीएसपी अनुज कुमार चौधी ने बताया कि 29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को आजम खान ने संबोधित किया था। उक्‍त सभा में उनके द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था।

शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा, ‘मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था। अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म लेना है कि‍ नहीं।’ आगे की जांच जारी है।