पुलिस ने डेढ़ क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया

झारखंड अपराध
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले की कांडी पुलिस लगातार एक से बढ़कर एक कार्य कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री जारी है।

सूचना पाकर एसआई स्वामी रंजन ओझा दलबल के साथ उक्त गांव में पहुंचे। छापामारी कर डेढ़ क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया। उक्त गांव में जिसके घर छापामारी किया गया, उनमें श्याम लाल पासवान व मुखदेव चौधरी का नाम शामिल है।

कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि कांडी थाना क्षेत्र के किसी भी गांवों में कोई भी अवैध धंधा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कांडी पुलिस सख्त है। अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।