- चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
गुमला। मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में ‘सामाजिक न्याय और समानता पर डॉ. अंबेडकर की दूरदर्शिता’ विषय पर चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना एवं सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता के माध्यम से डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। चित्रों और निबंधों में सामाजिक असमानता, दलित उत्थान, शिक्षा का अधिकार और समान अवसरों की जरूरत जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण और विद्यार्थियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता और शिक्षाविद् भी थे, जिनके विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता, डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक प्राध्यापिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय के दिशा-निर्देश में आयोजित किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. स्टेनज़िन गावा, डॉ. प्रशांत जना, डॉ. तसोक लेया, डॉ. के.एस. विजडम, डॉ. मनमोहन कुमार, श्रीमान् आनंद वैस्नव, मिस धनलक्ष्मी एम सहित अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं संजय नाथ पाठक उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK