टाटा स्टील के आयरन एंड मैंगनीज माइंस ने माइंस सेफ्टी वीक में जीते 26 पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

गुआ। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के गुआ माइंस में चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में 60वीं वार्षिक मेटलीफेरस माइंस सेफ्टी वीक प्रतियोगिता-2022 रविवार को हुई। इसमें टाटा स्‍टील को 26 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खनन कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 160 पुरस्कार प्रदान किए गए।

ए-1 श्रेणी में समग्र प्रदर्शन के लिए जोडा ईस्ट आयरन माइन को विजेता घोषित किया गया, जबकि नोवामुंडी आयरन माइन को इसी श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया। टाटा स्टील को स्टॉल एक्ज़िबिट कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया।

इसके अलावा ए-1 समूह में प्रचार एवं प्रसार श्रेणी में नोवामुंडी आयरन माइन विजेता रही। जोडा ईस्ट आयरन माइन को ए-1 ग्रुप में रनर-अप घोषित किया गया।

खोंदबोंद और काटा माटी आयरन माइंस ने दो-दो पुरस्कार जीते, जबकि फेरोएलॉयज मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) की खदानों ने सात पुरस्कार जीते।

देशभर के सभी क्षेत्रों में खानों में सुरक्षित कार्य पद्धतियों में सुधार करने, खानों में दुर्घटनाओं में काफी कमी लाने और शून्य-नुकसान संस्कृति के लिए खदान मालिकों और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए हर साल खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।

डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ हुसैन अंसारी, खान सुरक्षा महानिदेशक, चाईबासा क्षेत्र और डीबी सुंदरारामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉमटेरियल्स, बिपिन कुमार गिरि, चीफ जनरल मैनेजर (माइंस), गुआ ओर माइंस, सेल,  जॉयदीप दासगुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(माइंस), जेजीओएम, बीएसएल, सेल,  अतानु भौमिक, डायरेक्टर (प्रभारी), आरएसपी, सेल,  अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर (प्रभारी), बीएसएल, सेल और उज्ज्वलताह, डिप्‍टी डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी, ईजेड, सीतारामपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।