गुड टच-बैड टच के बारे बच्‍च‍ियों को ट्रेनिंग देगा रॉयल राजपूत संगठन

अन्य राज्य देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। रॉयल राजपूत संगठन छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव क्षात्राणी संघ की बैठक हुई। इसकी अध्‍यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने की। बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ की जिला संयोजिका गयात्री सिंह की आथित्य में मीटिंग हुई।

मीटिंग का एजेंडा समाज की बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना है। जि‍न बच्चियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, उन परिवारों तक पहुंच कर बच्चियों का स्कूल में दाखिला कराना और शिक्षा सामग्री उपल्बध कराना है।

गुड टच-बैड टच के बारे बच्‍च‍ियों को ट्रेनिंग देना और प्रौढ़ शिक्षा का एक प्रावधान भी रखा गया। समय-समय पर स्वस्थ शिविर एवं पोषण आहार संबंधित संगोष्ठी का आयोजन करना आदि शामिल है।

गयात्री सिंह को रॉयल सन्गठन में विस्तार मंत्री के पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव उपाध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह ने रखा। इसका समर्थन जिला सचिव नीलाम सिंह सेंगर ने किया। मीटिंग में उपस्थित सभी पदधारी एव कार्यकारणी सदस्यों ने इसका स्वागत किया।

जिला प्रवक्ता ऋतु सिंह बघेल ने स्वागत किया। मौके पर विधि सलाहकार संगीता सिंह, संस्कृति मंत्री वैशाली सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने विचार रखें।