पटना। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के लिए चल रहा मतदान खत्म हो गया है। सोमवार की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कार्य चला। इसके लिए बिहार के 534 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए थे।
भीषण गर्मी के बावजूद नगर निकाय के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया। आयोग की ओर से दी गई जानकारी में भी बंपर वोटिंग की बात कही गई है। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एमएलसी चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।
इस दौरान कटिहार में विधायक कविता पासवान और विजय सिंह समेत तीन विधायकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।