बिहार विधान परिषद का चुनाव संपन्न, 97.84% हुई वोटिंग, इस तारीख को काउंटिंग

देश बिहार
Spread the love

पटना। सोमवार को बिहार विधान परिषद का चुनाव शाम 4:00 बजे संपन्न हो गया। इस चुनाव में 24 सीटों के लिए वोटिंग हो रही थी। जानकारी के अनुसार सभी सीटों के लिए कुल 97.84% वोटिंग हुई है।

विभिन्न जिलों की वोटिंग की बात करें, तो पटना में 98.02 %, नालंदा – 99.33%, गया -जहानाबाद – अरवल – 99.57%, औरंगाबाद – 99.80%, नवादा – 99.54%, भोजपुर -बक्सर – 99%, रोहतास – कैमूर – 99.49 %, सारण – 94%, सीवान -99.46 %, गोपालगंज -98.98 %, पश्चिम चंपारण – 98.93% और पूर्वी चंपारण में – 91% वोटिंग हुई है। वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।