आप ने दिया चंडीगढ़ को दो हिस्सों में बांटने का फॉर्मूला, मांगा 20 हजार करोड़

देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ को लेकर जारी लड़ाई तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार को चंडीगढ़ को दो हिस्सों में बांट देना चाहिए।

आप सांसद ने दोनों सरकारों को अलग-अलग राजधानियां बनाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का फॉर्मूला दिया। आप नेता ने कहा कि केवल आलोचना करने और कोई समाधान न देने का संकल्प पारित करके हम क्या प्राप्त करते हैं?

बकौल गुप्ता, राज्य सरकार को विशेष सत्र बुलाने और कुछ न करने के बजाय केंद्र के पास जाकर अपना अधिकार मांगना चाहिए। उन्हें चंडीगढ़ का आधा और 20,000 करोड़ रुपये मांगना चाहिए।