लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने 30 मरीजों का किया मोतियाबिंद का ऑपरेशन, लोगों को मिली रोशनी

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल की देखरेख में आयोजित इस शिविर में रांची और इसके आसपास से पहुंचे 30 मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क चश्मा और दवा का वितरण किया गया।

क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि किसी की आंखों की रोशनी लौटाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मोतियाबिंद जैसी बीमारी के कारण कई के जीवन में अंधेरा छा जाता है।ऐसे में मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन कर जीवन में उजाला देना सराहनीय कार्य है।

शिविर को सफल बनाने में डॉ राहुल और पारा मेडिकल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर सुनील माथुर, अमरजीत गिरधर आदि मौजूद रहे।