चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र स्थित बसरिया मोड़ के पास हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी की। इसमें आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के साइट इंचार्ज समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है। आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के साइट इंचार्ज सतीश कुमार और जसवंत पांडेय अपनी कैंपर गाड़ी से फुलवासिया रेलवे साइडिंग की ओर से टंडवा आ रहे थे। इसी दौरान बसरिया मोड़ पर ब्रेक डाउन हुए हाइवा के चालक से पूछताछ करने के लिए रूके। वहां घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने कैंपर में बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
बताया जाता है इसमें तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मियों का पीछा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास पांडे और इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान हाइवा चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों से अपराधियों के बारे में पूछताछ की।