रांची। झारखंड के सरकार स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 जनवरी से होनी है। इसकी समय सारणी में बदलाव किया गया है। नई समय सारणी झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने 28 दिसंबर को जारी किया।
निदेशक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसकी सूचना दी है। नई समय सारणी के अनुसार ही परीक्षा ससमय संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक ने जारी पत्र में लिखा है कि 9 जनवरी, 2023 से प्रारम्भ होने वाली कक्षा 1 से 7 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब 16 जनवरी, 2023 से होगी। यह 18 जनवरी, 2023 तक विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी।
वर्ग-6 और वर्ग-7 के उर्दू, बांगला एवं उड़िया भाषा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, जो हिन्दी के लिए दुर्वा पुस्तक पढ़ते हैं, उनके लिए हिन्दी (दुर्वा) के प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। इनकी परीक्षा संस्कृत के साथ होगी।
संकुल स्तर पर मूल्यांकन का कार्य 20 जनवरी ’23 से 25 जनवरी ’23 तक संपन्न कराया जाएगा। 31 जनवरी ’23 तक विद्यालय स्तर पर परीक्षाफल अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में प्रकाशित किया जाएगा। पूर्व में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए निर्गत दिशानिर्देश को संशोधित समझा जाए।
ये है नई समय सारिणी