पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की यहां सभा में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, इतने की हालत नाजुक

अन्य राज्य देश
Spread the love

आंध्रप्रदेश। बड़ी खबर आंध्र प्रदेश से आ रही है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

दरअसल, बुधवार शाम में चंद्रबाबू नायडू कंदुकुर में एक रोड शो कर रहे थे. जब उनका काफिला गुडम सीवेज नहर को पार कर रहा था, तभी कई कार्यकर्ता नहर में गिर गए. जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई और दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 6 का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर हैं.