Jharkhand : चयनित टीजीटी अभ्‍यर्थियों को 15 अगस्‍त को मिल सकता है नियुक्ति पत्र

झारखंड
Spread the love

  • शारीरिक शिक्षा के अभ्‍यर्थियों ने जिला स्‍तर पर काउंसिलिंग कराने की मांग की

रांची (Jharkhand) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वतीय चरण के चयनित टीजीटी अभ्‍यर्थियों को 15 अगस्‍त को नियुक्ति पत्र मिल सकता है। इस बीच शारीरिक शिक्षा के अभ्‍यर्थियों ने जिला स्‍तर पर काउंसिलिंग कराने की मांग की है। शिक्षा सचिव को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।

जानकारी हो कि आशुतोष शुक्‍ला सहित अन्‍य अभ्‍यर्थियों ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते 30 जून को ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा था कि आयोग ने टीजीटी भर्ती 2016 का आयोजन कराया था। सुप्रीम कोर्ट से मामला निष्‍पादित होने के बाद 19 मई, 2023 को कई सफल अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था।

शेष सफल अभ्‍यर्थियों को जून के अंतिम सप्‍ताह में नियुक्ति पत्र देने का आश्‍वासन दिया गया था। शुक्‍ला के अनुसार शिक्षा सचिव कार्यालय से पता चला है कि 15 अगस्त को द्वितीय फेज का नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे।

इस बीच संतोष कुमार पटेल सहित अन्‍य अभ्‍यर्थियों ने शिक्षा सचिव को 12 जुलाई को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि वे सभी सीजीटीटीसीई-2016 में शारीरिक शिक्षा के अभ्‍यर्थी हैं। उनका डीवी पूर्ण होकर जिला आवंटन भी हो चुका है। संबंधित फाईल आयोग से शिक्षा विभाग कार्यालय में पहुंच चुकी है। ये सूचना आयोग से अभ्‍यर्थियों को मिली है।

अभ्‍यर्थियों ने ज्ञापन में लिखा है कि अभी तक जिला स्‍तर पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इससे अभ्‍यर्थी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्‍होंने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की है।