JHARKHAND ; लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने की अलाव की व्यवस्था, गरीबों को ठंड से मिल रही बड़ी राहत

झारखंड
Spread the love

रांची। सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 24 घंटे में झारखंड के उत्तर और मध्‍य भागों में न्‍यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। आने वाले दिनों में सर्दी और भी ज्यादा सताएगी। राजधानी रांची में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

ऐसे में सुखी-संपन्न लोग कपड़ों से पैक नजर आ रहे हैं. वहीं ठिठुरती हुई सर्दी के बीच कई लोग सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को बेबस हैं. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने फिरायालाल स्थित अपने प्याऊ पर अलाव की व्यवस्था की है। भोर 3 बजे जलने वाले अलाव से इन्हें काफी राहत मिल रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को इस अलाव कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिलापाल लायन राजेश गुप्ता पवन ने किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने क्लब की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यक्रमों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। साथ ही राजधानीवासियों से ठंड के इस मौसम में अपना विशेष ख्याल रखने को कहा।

अध्यक्ष ने दिए ये सुझाव

तापमान में गिरावट आने से लोगों की सेहत प्रभावित हो सकती है। ऐसे में उन्‍हें अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखने की जरूरत है।

गर्म पानी पीएं। ठंडा पानी से परहेज करें। सर्दी से बचने का उपाय करें। खुद को गर्म कपड़ों से ढंके रहें। छोटे बच्‍चे और बूढ़ों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है।

मौके पर सचिव लायन सुनील माथुर, प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायन राम बालक, लायन देवाशीष सान्याल, लायन प्रेम जायसवाल के साथ क्लब के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब की जनसंपर्क पदाधिकारी लायन जुथिका सान्याल ने दीI