BIHAR ; मुख्यमंत्री नीतीश की यहां चुनावी सभा में लगे ‘हाय-हाय और कुछ तो शर्म करो’ के नारे, जानें पूरा मामला

बिहार देश
Spread the love

पटना। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। नारे भी लगे, कुर्सियां भी चलीं।दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी दल जोर लगा रहे हैं।

आज कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी CTET-BTET पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे, तो दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थी ‘नीतीश कुमार नौकरी दो-नौकरी दो, शिक्षा मंत्री हाय-हाय, नीतीश कुमार शर्म करो’ के नारे लगाते हुए बहाली की मांग कर रहे थे। नारेबाजी होता देख नीतीश समर्थकों ने अभ्यर्थियों को भगाने की कोशिश की।

इसमें दोनों ओर से एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। इससे थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर हो गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मामले को संभालते हुए वहां से अभ्यर्थियों को हटा दिया। अभ्यर्थियों के चले जाने के बाद नीतीश कुमार ने अपने भाषण के जरिए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की।

सीएम नीतीश ने कहा कि ‘अभी यहां पर कुछ लोग विरोध करते हुए दिखाई दे रहे थे। अभी चले गए। मैं उनको बताना चाहता हूं कि उन लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। इसके बारे में शिक्षा मंत्री को पता है। जो भी घोषणा की जाएगी वो पटना से होगी। यहां पर घोषणा करना उचित नहीं है। यह बात आप सब को पता है कि जहां चुनाव होता है, वहां नई घोषणा नहीं होती है।’

उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। यह सब काम हम लोग कर रहे हैं। लोगों के उत्थान और विकास का काम कर रहे हैं। लोगों की पढ़ाई- लिखाई, इलाज, व्यापार के लिए काम कर रहे हैं। व्यापार के लिए हम बड़ी मदद कर रहे हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार को सबकी चिंता है। हम लोग सबके कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। अधिक से अधिक बहाली हो, इसके लिए काम कर रहे हैं। सभा में आकर या मीटिंग में जाकर पोस्टर दिखाने की जरूरत नहीं है। हम लोग तो पहले ही कह चुके हैं कि हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है। इसलिए चिंता मत करिए।

सीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने हित में वोट करिएगा। आपको जो सही लगे उसी हिसाब से वोट कीजिए। काम तो हम करते रहेंगे। सरकार सबके हित में काम करती रहेगी।