जनवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। जनवरी में बैंक इन तारीखों को बंद रहेंगे। ऐसे में आप अभी से अपने जरूरी काम निपटा लें, अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जी हां! साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

अगर आपका बैंक संबंधित कोई भी काम है, तो उसे फटाफट निपटा लें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो। यहां हम आपको नए साल यानी 2023 के जनवरी महीने बैंक किन तारीखों (Bank Holidays in January 2023) पर बंद रहेंगे, उसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

आप इन तारीखों को नोट कर लें। इससे आपका बैंक संबंधित किसी भी काम में समस्या नहीं आएगी। इस लिस्ट को देखकर आप समय पर अपने बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं।

पहली छुट्टी नये साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे।

वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे।