राष्ट्रपति भवन का 1 दिसंबर से कर सकेंगे दीदार, यहां स्लॉट करें बुक

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। आम लोगों के लिए अच्‍छी खबर। वे राष्‍ट्रपति भवन का 1 दिसंबर से दीदार कर सकते हैं। चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें स्‍लॉट की ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

राष्ट्रपति भवन 1 दिसंबर, 2022 से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन पांच समय स्लॉट में लोग कर सकते हैं।

लोगों को यह स्‍लॉट 10 से 11 बजे पूर्वाह्न, 11 से 12 बजे पूर्वाह्न, 12 से 1 बजे अपराह्न, 2 से 3 बजे अपराह्न और 3 से 4 बजे अपराह्न में उपलब्ध होगा।

राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगंतुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं।

प्रत्येक शनिवार को आगंतुक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। राजपत्रित अवकाश होने अथवा राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचित होने पर यह समारोह शनिवार को नहीं होगा।

वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर आगंतुक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।