नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंद की स्थिति रहेगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठा लिया है।
नाइट कर्फ्यू के दौरान इन चीजों में रहेगी छूट- 1- भोजन, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध उत्पाद, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकानों में पैदल जाने पर छूट। 2- हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए टिकट प्रस्तुत करने पर यात्रा करने की अनुमति होगी। 3- वेलिड पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर प्रिंट और टीवी पत्रकार को छूट रहेगी।
4- ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जा सकेगी। 5- दुकानें, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध बूथ, मांस और मछली, पशु चारा, फार्मास्यूटिकल्स, दवाएं आदि पर भी छूट रहेगी। 6- वे व्यक्ति जो वेलिड पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन फार्म (हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी) दिखाने पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हो उन्हें भी नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी।
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 290 मामले पाए गए जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई। वहीं इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 279 कोरोना मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी। बताते चलें कि इस महीने में कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है।