नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 10 सालों में जुर्माने के जरिए 702 करोड़ रुपये वूसले हैं। यह रकम बीते 10 साल में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के खर्चे के 20% हिस्से के बराबर है।
एक नामी पत्रिका व न्यूज चैनल की तरफ से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यह बात सामने आई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सालाना खर्च 306 करोड़ रुपये से लेकर लगभग 525 करोड़ रुपये तक होता है। इसी के तहत दिल्ली पुलिस का सबसे ‘कमाऊ बेटा’ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कहा जा रहा है।
साल 2019-20 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कुल खर्चा 526.77 करोड़ का था। जो अबतक सबसे अधिक है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पीआईओ के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने खर्च के मामले में साल 2015 में दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ा है। साल 2018-19 में ट्रैफिक पुलिस ने फाइन के तौर पर 121.5 करोड रुपये एकत्रित किए थे जो कि अबतक का सबसे अधिक है।
वहीं, साल 2017-18 में दिल्ली पुलिस ने जुर्माने के तौर पर कुल 102.2 करोड रुपये वसूले थे। जुर्माने और कुल खर्च का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपने खर्च का लगभग 20 प्रतिशत जुर्माना के माध्यम से कमाती है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा वसूले गए सभी जुर्माने और चालान दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के खाते में जाता है।