पंजाब: बीजेपी का गठबंधन तय, शाह से मिले कैप्टन

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का गठबंधन औपचारिक तौर पर फाइनल हो गई है। अब भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सोमवार को दिल्ली में अमित शाह के घर पर हुई बैठक में गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई।

बैठक में सीट शेयरिंग पर भी फैसला हुआ है। सीटों के बटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के दो-दो प्रतिनिधियों की एक टीम बनाई जाएगी। फिर सीटें तय होंगी। बैठक में फैसला लिया गया कि तीनों दलों का एक संयुक्त मैनिफेस्टो बनेगा। अमित शाह ने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक कर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की।

इसके बाद सुखदेव सिंह ढींढसा से सीट शेयरिंग पर बात हुई। कांग्रेस से बगावत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का गठन किया है। कैप्टन भाजपा के साथ पंजाब विधानसभा इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

सीटों के बंटवारे पर पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम अकाली दल के साथ मात्र 20% सीटों पर चुनाव लड़ते थे। परिस्थितियां वैसी नहीं होंगी। भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है तो उसी के अनुरूप फैसला होगा। भाजपा में एक ही चेहरा है नरेंद्र मोदी। मुख्यमंत्री कौन होगा, ये परिणाम आने के बाद संसदीय बोर्ड और विधायक दल बैठकर तय करेगा।