लुगू बुरु घंटाबाड़ी में आदिवासियों का धर्म सम्‍मेलन शुरू, कल आएंगे सीएम

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया के लुगू बुरु घंटाबाड़ी धोरेमगढ़ में आदिवासियों का दो दिवसीय 22वां धर्म सम्‍मेलन सह चौथा राजकीय सम्मेलन 7 नवंबर से शुरू हुआ। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु लुगू बाबा का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

कल यानी 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शिरकत करने और लुगू बाबा का दर्शन करने पूरे परिवार के साथ आने वाले हैं।

इसकी तैयारी को लेकर बोकारो के डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेज सहित अन्य जगह का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

बीते 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद यहां इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं के रहने, खाने सहित अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।

सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर कर दी गई है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।