
रांची। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और रांची मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के बीच दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय में 30 जून को बैठक हुई। इसमें वर्तमान स्थिति में लदान में वृद्धि एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर मुख्यत: रजरप्पा साइडिंग से लदान में वृद्धि के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें बुनियादी ढांचे का विकास, रेल पटरियों की स्थिति में सुधार, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि शामिल है। लदान में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा कर उनका समाधान निकालने की भी बात की गयी।
मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि लदान बढ़ाने के लिए रेलवे की तरफ से उन्हें हर संभव सहायता की जाएगी।
बैठक में रांची रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार, मण्डल अभियंता (पूर्व) बिश्वजीत घोष और सीसीएल के जीएम (सेल्स) अजित कुमार सिंह उपस्थित थे।