सेल की रांची इकाई में कर्मियों की बड़े पैमाने पर प्रोन्‍नति, देखें सूची

झारखंड
Spread the love

रांची। सेल की रांची इकाई में 51 कार्यपालक और 8 गैर-कार्यपालकों को पदोन्नत किया गया। उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित करने के लिए 30 जून को आरडीसीआईएस, सीईटी और एमटीआई में सम्मान समारोह आयोजित किए गए। ईडी (सीईटी) जगदीश अरोड़ा, ईडी (आरडीसीआईएस) एन बनर्जी और ईडी (एचआरडी) संजीव कुमार ने सभा में उपस्थित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।

इस वर्ष  E6 से E7 ग्रेड के 10 अधिकारी, E5 से E6 ग्रेड के 4 अधिकारी, E4 से E5 ग्रेड के 21 अधिकारी, E3 से E4 ग्रेड के 11 अधिकारी और E2 से E3 ग्रेड के 5 अधिकारी थे। गैर-कार्यकारी में  2 आरडीसीआईएस से, 1 सीईटी से, 4 एमटीआई से और 1 आरएमजी से थे। सम्मान समारोह में मुख्य अधिकारी और प्रोन्नत कर्मियों के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रोन्‍नत कार्यपालक

E6 से E7 : आरडीसीआईएस – विकास दयाल, संजीव कुमार, बीके दास, सीईटी-अनूप कुमार, पीके मिश्रा, पुनीत चौबे, आरबी प्रसाद, संदीप कुमार, टी प्रसाद, एमटीआई – प्रणव कुमार

E5 से E6 RDCIS : संतोष कुमार, संजय गुप्ता, सीईटी – अंजनी कुमार, सुशील कुमार

E4 से E5 RDCIS : रत्नेश राम, सीएस सिंह, डॉ बीके साहू, इंद्रनील रॉय, अयान गोस्वामी, राजीव रंजन कुमार, सीईटी – अरुण गोपीनाथ, दीपक रंगा राव, डीडी कुमार, होमी घिलिडियाल, मनीष कुमार, मिलिंद कुमार वर्मा, नीतिश, नितीश, स्व. सुजाता सुमन, सुरेश वेचलपु, विवेक भारती, योगेश कुमार पटेल, एमटीआई – जय प्रकाश कुमार

E3 से E4 RDCIS : राहुल श्रीवास्तव, श्री प्रकाश, प्रदीप सहाना, विकास कुमार, एसएन सिंह, प्रतिभा कुमारी, सीईटी – आनंद कुमार, के.एस.चंद्र, सुमन सौरभ, एना मति – कुश्या सत्या

E2 से E3: RDCIS : प्रज्ञा कुमारी, भावना खाल्को, CET – नितिन चौबे, राहुल मिश्रा, शौर्यम चतुर्वेदी

प्रोन्‍नत गैर-कार्यपालक

आरडीसीआईएस – विद्या साहू, बीआर बारिक

सीईटी – श्रीमती बरखा शर्मा

एमटीआई – लीना कच्छ ,सरताज अहमद, एससी सिंह, विजय कुमार

आरएमजी – दिव्या सुचिता जोजो