कई ऑफर के साथ प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्यू आउटलेट में मेला 13 मई से

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। मारूति सुजुकी के अधिकृत डीलर के सभी ट्रू वैल्यू आउटलेट में दो दिवसीय पुरानी गाड़ियों का मेला लग रहा है। यह 13 और 14 मई को होगा। इसमें कई ऑफर के साथ पुरानी गाड़ि‍यों का स्‍टॉक उपलब्‍ध रहेगा।

यम मेला ट्रू वैल्यू कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर और पुनदाग आउटलेट में लगेगा। इसमें पुरानी गाड़ियां बंपर डिस्काउंट, एक्सचेंज और फाइनेंस की सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगी।

ट्रू वैल्यू जनरल मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसंस मोटर के हर ट्रू वैल्यू आउटलेट में 200 से अधिक गाड़ी का फ्रेश स्टॉप उपलब्ध है। इसकी कीमत 50 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक है।

ट्रू वैल्यू मैनेजर अनिमेष कुमार ने बताया कि अब पुरानी गाड़ियों में तो ग्राहक के लिए स्पॉट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक पुरानी गाड़ी बदलकर पुरानी गाड़ी भी ले सकते हैं।

ग्राहक अपनी गाड़ी सिर्फ बेचना चाहते हैं तो वह सुविधा भी उपलब्ध है। प्रेमसंस मोटर ग्राहक की संतुष्टि पर विश्वास करता है। उसका आदर्शवाद ग्राहक देवो भाव: है।