टाटा स्टील जमशेदपुर रन-ए-थॉन में दौड़े 4 हजार से अधिक लोग, ये रहे विजेता

झारखंड खेल
Spread the love

  • कंपनी प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी के लिए एक पौधा लगाएगी

जमशेदपुर। सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2022 का 7वां संस्करण 20 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ। 10 किलोमीटर की दौड़ को टाटा स्‍टील के सीईओ एवं  मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन और वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अगला कॉरपोरेट रन 27 नवंबर को नोआमुंडी में और 18 दिसंबर को कोलकाता में होगा।

तीन प्रतिस्पर्धी श्रेणी

तीन प्रतिस्पर्धी  श्रेणियों 10 किमी, 7 किमी और 5 किमी और नई शुरू की गई गैर-प्रतिस्पर्धी 2 किमी फन रन में 4,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। रन-ए-थॉन में 17 राज्यों से भागीदारी देखी गई। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और  पश्चिम बंगाल शामिल है।

सस्टेनिबिलिटी को बढ़ावा

इस साल कंपनी सस्टेनिबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी के लिए एक पौधा लगाएगी। इसके अलावा दौड़ में बायो-फैब्रिक से बनी ब्रांडिंग और प्रचार सामग्री के साथ कागज से बने गुडी बैग का इस्तेमाल किया गया। दौड़ के दौरान उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों को रिसाइकल कर सस्टेनेबल सड़कें बनाने में पुन: उपयोग किया जाएगा।

इस बार का ये थीम

जमशेदपुर रन-ए-थॉन टाटा स्टील का एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम है। यह हर साल जमशेदपुर के नागरिकों में फिटनेस की भावना जगाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह फिजिकल इवेंट दो साल के अंतराल के बाद ‘फिटनेस इज फन, जस्ट रन!’ थीम पर आयोजित किया गया था।

ये आयु सीमा तय

10-किमी. और 7-किमी. के लिए आयु सीमा 19 वर्ष और उससे अधिक थी, 5-किमी. श्रेणी 16 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों और वयस्कों के लिए थी। 10-किमी. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) द्वारा रोड रेस के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत दूरी है। जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2022 का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के तत्वावधान में पेशेवरों और डोमेन विशेषज्ञों के सक्षम सहयोग के साथ किया गया।

अंतिम फिजिकल 2019 में

जमशेदपुर रन-ए-थॉन का अंतिम फिजिकल संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था, जिसमें 4500 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। 2020 और 2021 में, रन-ए-थॉन का वर्चुअल प्रारूप निरंतरता सुनिश्चित करने और रनिंग कम्युनिटी को जोड़े रखने के लिए आयोजित किया गया था। वर्चुअल रन में दोनों वर्चुअल संस्करणों में 3000 से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई।

परंपरा एक सदी पहले की

टाटा स्टील में खेलों के लिए प्रोत्साहन एवं सहयोग करने की परंपरा लगभग एक सदी पहले की है। वास्तव में यह टाटा की संस्कृति का हिस्सा है। टाटा स्टील भारतीय खेलों के अग्रणी कॉर्पोरेट प्रमोटरों में से एक रही है, जिसने फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हॉकी और स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के लिए अकादमियों का निर्माण किया है। जमशेदपुर रन-ए-थॉन के अलावा, टाटा स्टील ने खेल के जरिए जुड़ाव रखते हुए अपने परिचालन स्थलों पर टाटा स्टील कोलकाता 25 किमी. रन, भुवनेश्वर हाफ मैराथन और नोआमुंडी रन-ए-थॉन जैसी कई दौड़ का आयोजन कर फिटनेस को खूब बढ़ावा दिया है।

इसकी थी मौजूदगी

अवनीश गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, टाटा स्टील, डीबी सुंदर रामम वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स), टाटा स्टील, अत्रेयी सान्याल, वाइस प्रेसिडेंट (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट), टाटा स्टील, प्रभात कुमार, प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, टाटा स्टील, उज्जल चक्रवर्ती, मैनेजिंग डायरेक्टर, जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल), फरजान आर हीरजी, चीफ प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, मुकुल चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर्स, टीएफए एंड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील और सीईओ, जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ शैलेश कुमार, वाईस प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) और सतीश कुमार सिंह, जनरल सेक्रेटरी, टीडब्ल्यूयू और प्रभात कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

परिणामों का विवरण:

10 किमी दौड़

पुरुष

स्थानपुरुष श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 51000दीपक भट्ट
2ndRs 41000सुनील कुमार
3rdRs 31000अरशद अली
4thRs 21000मुकेश सिंह
5thRs 11000अर्जुन टुडु

महिला

स्थानमहिला श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 51000आराधना सिंह
2ndRs 41000प्रिंसी
3rdRs 31000ज्योति
4thRs 21000भारती नैन
5thRs 11000संघमित्रा महाता

7 किमी दौड़

पुरुष

स्थानपुरुष श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 25000शुभम सिंधु
2ndRs 20000अरविंद
3rdRs 15000महेंद्र पाल मौर्य
4thRs 10000लखन सोरेन
5thRs 7500विकाश राय

महिला

स्थानमहिला श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 25000बिनीता गुर्जर
2ndRs 20000संध्या यादव
3rdRs 15000संध्या मुर्मु
4thRs 10000नेहा यादव
5thRs 7500जुबैदा खातून

5 किमी की दौड़

लड़के

स्थानपुरुष श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 10000जसवंत सरोज
2ndRs 8000रंजन कुमार
3rdRs 7000शिवेंद्र सिंह
4thRs 6000राज सुंडी
5thRs 5000मोतीलाल महतो

लड़किया

स्थानमहिला श्रेणी में पुरस्कार2022 के विजेता
1stRs 10000श्रुति शर्मा
2ndRs 8000इतिश्री मोहंता
3rdRs 7000आशा कुमारी
4thRs 6000ज्योति राजभर
5thRs 5000पार्वती टुडु