लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने यहां मोतियाबिंद से पीड़ित 20 मरीजों की आंखों का कराया सफल ऑपरेशन

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में मोतियाबिंद से पीड़ित 20 मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया.

तत्पश्चात मरीजों को नि:शुल्क चश्मा और दवाइयां देकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया गया। यहां तक कि ऑपरेशन के बाद मरीजों के रहने खाने की व्यवस्था भी मुफ्त में की गई।

नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. अब मरीज अपनी आंखों से देख सकेंगे.

लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने बताया कि निरामया हॉस्पिटल में आंख से संबंधित सभी तरह की बीमारियों का इलाज नि: शुल्क किया जाता है.

पिछले सप्ताह 30 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन हुआ था. अब तक तकरीबन हजारों दृष्टिहीनों को लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने आंख की रौशनी लौटाई है. आंख की रौशनी पाकर मरीज काफी प्रसन्न हैं.

यहां बता दें कि अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये लोगों से आग्रह करते हैं कि घर जाकर अन्य पीड़ित लोगों को यहां भेजें, ताकि मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कराकर वो भी खूबसूरत दुनिया अपनी आंखों से देख सकें।