सीएमपीडीआई में अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • गायन, वादन एवं नृत्य की दी जाएगी प्रस्तुति

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3 (रांची) के तत्वावधान में संस्थान के ‘मयूरी हॉल’ में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन किया गया। यह 11 नवंबर, 2022 तक चलेगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची एवं सभी क्षेत्रीय संस्थान के प्रतिभागियों द्वारा भजन एवं रबीन्द्र संगीत पेश की गयी।

अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम-2022-23 में गायन, वादन एवं नृत्य की प्रस्तुति संस्थान के कर्मियों द्वारा दी जा रही है। इसमें सीएमपीडीआई मुख्यालय, रांची के अलावा क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

निर्णायक मंडल में ऑल इंडिया रेडियो के प्रख्यात कलाकार श्रीमती श्रावणी फौजदार, राष्ट्रीय स्तर के तबला वादक लक्ष्मी नारायण ओझा एवं ऑल इंडिया रेडियो के विख्यात सरोद वादक श्याम पांजा सम्मिलित हैं।

इससे पहले इसका उद्घाटन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती रूपाली गुप्ता, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएनझा की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता की धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) शंकर नागाचारी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिती नागाचारी, क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती की धर्मपत्नी श्रीमती सुदर्शना चक्रवती ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा की उद्घोषणा से हुई। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) अजय कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा, क्षेत्रीय निदेशक-क्षेत्रीय संस्थान-3 जयंत चक्रवर्ती उपस्थित थे।