भू माफिया से पीड़ित परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह

झारखंड
Spread the love

गोमिया। भू माफियाओं से पीड़ि‍त परिवार से पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने मुलाकात की। परिवार ने पूर्व मंत्री को आपबीती सुनाई। पीड़ित परिवार उमेश चौधरी, महेश चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का भय दिखा कर भू माफिया बेघर करने पर तुले हैं।

परिवार ने कहा कि‍ गोमिया के कुछ दबंग भू माफिया द्वारा जबरन घर खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा। इससे सभी परेशान हैं। उनका जीना दूभर हो गया है।

सिंह ने कहा कहा कि इसपर विधि सम्मत कार्रवाई अगर हो रही है तो स्वागत योग्य है। अगर कोई पैसे और पवार का गलत तरीके से इस्तेमाल कर गरीब को सताने का काम करेगा तो उसे बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा।

पूर्व मंत्री ने कहा संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी लूंगा। कुछ लोग पैसे की ताकत दिखाकर गरीबों को परेशान करने का काम कर रहे है। यह अनुचित है।

मौके राज कुमार यादव, रोहित यादव, बबलू यादव, धनंजय सिंह, मनोज रवानी, नरेश कुमार, आकाश रवानी, गोकुल स्वर्णकार, करण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।