मतदाता जागरुकता को लेकर पुलिस लाइन में योग शिविर, दिलाई गई शपथ

झारखंड
Spread the love

आशीष कुमार वर्मा

चाईबासा। लोकसभा आम चुनाव को लेकर वृहद मतदाता जन जागरुकता के लिए पुलिस लाइन केंद्र में स्वीप एक्टिविटी अंतर्गत एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का थीम ‘फिट रहेगा चाईबासा- तो वोट करेगा चाईबासा’ था। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी-क्राइस्ट किशोर कुमार और पुलिस प्रेक्षक संजय ज्ञानदेव खरात की मौजूदगी में शिविर लगा।

योग शिविर के शुभारंभ में सामान्य प्रक्षेक के नेतृत्व में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जवान, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि द्वारा मतदाता शपथ लिया गया। इस दौरान योग एसोसिएशन के प्रशिक्षक व प्रशिक्षित बच्चों के द्वारा संगीत आधारित योग कला भी प्रस्तुति की गई।

शिविर में सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि जिस तरह योग हमारे शरीर को मजबूत करता है। इसी प्रकार हमारा एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है।

सामान्‍य प्रक्षक ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 13 मई, 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है। आप सभी स्वयं एवं परिवार के सभी मतदाता के साथ अपने मतदान केंद्र पहुंचे और चुनाव के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मौके पर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, अंचल अधिकारी बुढ़ाय सारु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, परिचारी प्रवर मंशु गोप, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेन्द्र सोनकेशरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8