घायल पेट्रोल पंप संचालक रंजीत साव से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह

झारखंड
Spread the love

गोमिया। पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह रांची रोड़ स्थित वृंदावन हॉस्पिटल शनिवार को पहुंचे। वहां ललपनिया के संवेदक और पेट्रोल पंप संचालक रंजीत साव से मिले। उनके परिवार वालों से बात की। चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बता दें कि बीते दिनों ललपनिया में संवेदक रंजीत साव पर शाम के वक्‍त पंप जाने के क्रम हमला किया गया था। उनपर कुछ अपराधियों ने गोली चलाई थी। चाकू से भी हमला किया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज रांची रोड के वृंदावन हॉस्पिटल में चल रहा है।

रंजीत के परिजनों ने पूर्व मंत्री से उनपर हमला करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए बोकारो एसपी सहित डीजीपी से बात करने का आग्रह किया। परिजनों ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ में गंभीरता नहीं दि‍खाई जा रही है।

मौके पर आरडी साहू, समाजसेवी शेखर प्रजापति, बबलू यादव, नरेश यादव, प्रदीप कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।